Saturday 29 October 2022

PhonePe Account कैसे बनाये? How To Make PhonePe Account hindi

PhonePe Account कैसे बनाये? How To Make PhonePe Account hindi- हेल्लो दोस्तों आपका स्वागत है आज के हमारे आर्टिकल में आज के आर्टिकल में हम फोन पे अकाउंट कैसे बनाया जाता है, इसके क्या लाभ है तथा फ़ोन पे से जुडी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे.

PhonePe Account कैसे बनाये? How To Make PhonePe Account hindi

PhonePe Account कैसे बनाये? How To Make PhonePe Account hindi
आजकल लोगो के लिए पैसे भेजना व् प्राप्त करना मोबाइल के जरिये किया जा रहा है. जिसका लाभ आप भी लेवे इसलिए फोन पे और गूगल पे जैसे व्यवस्था शुरू की गई है. जिससे हम मोबाइल से घर बैठे लेन-देन कर सकते है.

आज हम फोन पे के बारे में जानेंगे, जो सबसे ज्यादा आसन और जल्दी से बनाया जा सकता है.और सफलतापूर्वक लेन-देन की जा सकती है. फोन पे अकाउंट बनाने के लिए हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करें.

PhonePe क्या है? What is PhonePe?

PhonePe एक एप्प है, जो हमें पैसो की लेन देन की ऑनलाइन सुविधा प्रदान करता है. यह भारतीय एप है, जो ऑनलाइन कार्यो में सुविधाए देता है. इसमे Bank to Bank transfer और wallet to Bank transfer दोनों कार्यो को सम्पन्न किया जा सकता है.

यह एक फ्री एप है, इसमे हर प्रकार की नकद चुकता करने के आप्शन मिलते है. जिसमे लाइट बिल से लेकर मोबाइल रिचार्ज तक सभी कार्य करने में यह उपयोगी है, इसमे अतिरिक्त चार्ज भी नहीं लगता है. अधिक लेन देन करने पर बोनस मिलता है.

PhonePe app हमेशा नई नई सुविधाएं खोजकर हमें प्रदान करता है. यह एप अपने यूजर्स को एप अपने दोस्तों के साथ रेफेर करने पर पैसे तथा अन्य एप पर लेन देन से डिस्काउंट देता है. यहाँ मोबाइल रिचार्ज में भी कई प्रकार की छुट दी जाती है. 

PhonePe Account कैसे बनाये?

step 1 सबसे पहले आपको गूगल या प्ले स्टोर में जाकर phone pe सर्च करके इस एप्प को डाउनलोड करना है. इसके बाद सफलतापूर्वक इन्स्टाल करना है. तथा उसे शुरू करें.

एप्प को इन्स्टाल करने के बाद इसके disclamer को पढ़े तथा दिशा निर्देश को ध्यान से पढ़ लें. इसके बाद एप्प को अनुमति दें. तथा प्रवेश करें.

step 2 एप्प open करने के बाद REGISTER NOW पर क्लिक करें. तथा ऊपर लिखी जानकारी को पढ़ लें.

step 3 इसके बाद आपके सामने creat phone pe account नाम से एक फॉर्म खुलेगा. जिसमे आपको सबसे पहले ऊपर मांग रहे मोबाइल नंबर भरे जो बैंक खाते से लिंक होने चाहिए. तथा वह नंबर शुरू होना चाहिए उसमे से otp वेरीफाई करना पड़ेगा. 

इसके बाद बैंक अकाउंट वाला अपना नाम भरे. उसके बाद कोई निजी चार कोड रखे जो अपने खाते की सुविधा के लिए होंगे. जिन्हें याद रहे लेन देन के समय उन कोड की जरुरत रहेगी.

step 4 इसके बाद आपको अपने बैंक को जोड़ने के लिए add bank पर क्लिक करना होगा.

step 5 इसके बाद आपके उस  नंबर पर otp आयेंगे जो बैंक से लिंक है. यदि मोबाइल में दो सिम है, तो नीचे लिखा click here पर दबाए तथा सीम का चयन करें. वर्ना send massage पर ही क्लिक करें.

step 6 इसके बाद आपके सामने UPI ID को सेट करने का आप्शन मिलेगा जिसमे आपको नंबर suggest किये जायेंगे. यहाँ आप अपने नाम की id भी बना सकते है. और नंबर से ही जारी रख सकते है.

step 7 इसके बाद आपके सामने कुछ लोकप्रिय बैंक आयेंगे जिसमे से आपको उस बैंक का चयन करना है. जिसमे आपका खाता है, यदि आपका खाता sbi बैंक में है तो आप उसका चयन करें. यदि आपके नंबर एक से अधिक बैंक से जुड़े हुए है, तो आप जिस बैंक से फोन पे बनाना चाहते है, उसका चयन करें. 

step 8 इसके बाद आपको अपना एक UPI PIN का चयन कर लेना है यदि आपने कर रखा है, तो आप I HAVE UPI PIN पर क्लिक कर सकते है. इसके बाद आपका अकाउंट तैयार हो जाएगा.

step 9 अकाउंट बन्ने के बाद बात रहती है, लेन देन की जिसमे आपको पहली लेन देन में 50% का कैशबैक मिलता है. जिसका आप फायदा उठा सकते है. तथा आने दोस्तों को एप्प रेफेर कर पैसे प्राप्त कर सकते हो. यदि आप फोन पे वॉलेट का उपयोग करना चाह रहे है, तो इसके लिए आपको kyc करनी होगी, जिसके लिए पैन कार्ड की जरुरत रहेगी.

प्रिय दर्शको आज के आर्टिकल में मैंने आपको phonepe में कैसे register करे? , PhonePe account कैसे बनाये इसके बारे में पूरी जानकरी दी है. उम्मीद है, जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी.

No comments:

Post a Comment

2023 में YouTuber Kaise Bane - यूट्यूब पर सफल कैसे बने

2023 में YouTuber Kaise Bane - यूट्यूब पर सफल कैसे बने यूट्यूब एक प्लेटफ़ॉर्म है जहां दर्शकों के मनोरंजन, ज्ञान, और उपयोगी सामग्री देने का ए...